- 27 साल के मोहम्मद आमिर ने जुलाई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था, वो सिर्फ वनडे और टी20 खेलते हैं
- वसीम अकरम ने कहा- पैसे से ज्यादा, मुल्क की अहमियत होती है- ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान टीम संघर्ष कर रही है
खेल डेस्क. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को गलत बताया है। पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कमेंट्री कर रहे अकरम ने कहा, “टीम को आमिर की जरूरत है। उन्हें यहां आकर टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए। पैसा जरूरी होता है लेकिन देश हमेशा इससे पहले होना चाहिए।” टी20 सीरीज 2-0 से हारने के बाद पाकिस्तान टीम पहले टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 240 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 580 रन बनाए।
पाकिस्तान के पास अच्छे गेंदबाज नहीं
दुनिया के महानतम गेंदबाजों में शुमार किए जाने वाले अकरम ने फॉक्स स्पोर्ट्स से कहा, “पाकिस्तान के पास अच्छे गेंदबाज नहीं हैं। और यही सबसे बड़ी दिक्कत है। हमारे दो बेहतरीन तेज गेंदबाजों ने न जाने क्यों टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। चलिए, वहाब रियाज की बात मान लेते हैं कि वो 35 साल के हो गए हैं और उनकी फिटनेस टेस्ट के हिसाब से नहीं है। लेकिन, मोहम्मद आमिर? उन्होंने संन्यास क्यों लिया? वो तो सिर्फ 27 साल के हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और अवाम ने उन पर पांच साल तक सिर्फ खर्च किया। बदले में क्या मिला?” अकरम का इशारा आमिर पर 5 साल के मैच फिक्सिंग बैन के बारे में था।
आमिर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट क्यों मिला?
अकरम पीसीबी से भी नाराज हैं। उन्होंने कहा, “27 की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास? इसके बाद भी पीसीबी की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल, आखिर ये क्या हो रहा है? मैं पीसीबी में होता तो आमिर को कभी ये कॉन्ट्रैक्ट नहीं देता। एक महीने पहले टेस्ट से संन्यास लेने वाले आमिर को इस लिस्ट में किसने और क्यों रखा? उन्हें लाखों रुपए क्यों दिए जा रहे हैं।”
आमिर और रियाज को सिर्फ पैसे से प्यार
अकरम ने वहाब रियाज और आमिर के इरादों पर गंभीर सवाल उठाए। कहा, “आमिर और रियाज दोनों जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में मेहनत ज्यादा है। इसलिए वो सफेद गेंद की क्रिकेट ही खेलना चाहते हैं। दुनियाभर की लीग क्रिकेट में पैसा मिलता है। इसी लालच में इन्होंने मुल्क को तवज्जो नहीं दी। मैं पैसा कमाने के खिलाफ नहीं हूं। लेकिन, देश हमेशा पहले होना चाहिए और पैसा बाद में। आमिर को फौरन ऑस्ट्रेलिया आकर पाकिस्तान के लिए टेस्ट खेलना चाहिए। चाहें तो अगले साल संन्यास ले लें।”